गोण्डा आज एक बड़ा हादसा हुवा जहा डिप्टी रेंजर अमित वर्मा अपनी निजी गाड़ी से गोण्डा से बहराइच अपने ड्यूटी के लिए जारहे थे गाड़ी अनियंत्रित हुई गाड़ी ने दो मासूम की जान गई तो वही दो घायल हुए जिनको नजदीकी chc पर लगये जहा डॉक्टर ने गोण्डा मेडिकल कालेज रिफर कर दिया । वही दूसरी तरफ डिप्टी रेंजर को स्थानीय लोगो ने पकड़ कर पुलिस को दे दिया वही पुलिस मामले की जांच कर कार्यवाही में लगी है पूरा मामला खरगूपुर थाना छेत्र के गोपाल बाग के पास की पूरी घटना है ।