ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौत, एक घायल
झझरीगोण्डा।
परसपुर बेलसर मार्ग पर शनिवार पेट्रोल पंप के सामने गन्ना लदे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना परसपुर क्षेत्र के धनौरा निवासी कादिर मोहम्मद पुत्र इदरीस मोहम्मद व कय्यूम पुत्र ननकऊ की शनिवार गन्ना लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिसमें कादिर मोहम्मद की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।