टावर कब्जा को लेकर हुआ विवाद मुकदमा पंजीकृत

0
740

 

टावर कब्जा को लेकर हुआ विवाद मुकदमा पंजीकृत

 

करनैलगंज(गोंडा)। अंबेडकर नगर के थाना भीटी अंतर्गत ग्राम मल्लेपुर सरयां निवासी अवनीश सिंह की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें अखिलेन्द्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम देवी तिलमहा खजुहा व वंशी गुप्ता निवासी करनैलगंज ग्रामीण नचनी का नाम सामिल है। तहरीर में अवनीश सिंह द्वारा कहा गया है कि वह टेक्नीशियन शेर बहादुर का सहयोगी है। देर रात्रि में वह कादीपुर स्थित टावर पर काम कर रहा था। उसी बीच अखिलेंद्र प्रताप सिंह व बंशी गुप्ता आये और बिना किसी कारण के गाली देते हुये लात, मूका, थप्पड़ से मारने लगे। अपना बचाव करते हुये वह धर्मेंद्र सिंह के घर की तरफ भागने लगा। जिस दोनों लोगों ने धमकी दिया कि टावर पर हम लोगों का एकाधिकार था। इसे खाली करके यहां से चले जाओ नही तो जान से मार दूंगा। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here