चुनाव में किस तरह की क्या है तैयारियां जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया नियम
गोंडा जंहा चुनाव तैयारी हुई पूरी गोंडा में पांचवें चरण में मतदान है जिसकी तयारी जिला प्रसाशन ने पूरी कर ली है कल होने वाले मतदान के लिए शहीदे आजम भगत सिंह कालेज के मैदान से सुरक्षा कर्मियों के साथ मतदान कर्मी ईवीएम मशीन के साथ रवाना हो रहे हैं गोंडा में कुल 1661 मतदान केंद्र पर 2918 पोलिंग बूथ बनाये गए है जिनमे से 363 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखे गए है ये सभी मतदान केंद्र अर्ध सैनिक बल की सुरक्षा में रहेंगे गोंडा की सात विधानसभाओं में 80 उम्मीदवारों के भविष्य का निर्णय 2450346 मतदाता करेंगे गोंडा में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1314412, महिला मतदाताओं की संख्या 1135788 व थर्ड जेंडर में 146 मतदाता हैं सभी पर नजर रखने के लिए 197 सेक्टर मजिस्ट्रेट 29 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं 1765 बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी इन सभी बूथों पर 1765 डिजिटल कैमरा 400 वीडियो कैमरा लगाया गया है