करनैलगंज(गोंडा)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गोंडा लखनऊ मार्ग समेत अन्य मुख्य मार्गों पर वाहनों की सघन चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय की अगुवाई में गोंडा और बहराइच जिले के बॉर्डर छितौनी चौराहे के पास घंटों तक वाहनों की चेकिंग कराई गई। जिसमें चार पहिया और उसे बड़े वाहनों की चेकिंग के साथ तलाशी कराई गई। इस दौरान फ्लाइंग स्क्वायर टीम और प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह टीम के एसआई दिवाकर मिश्रा, भंभुआ चौकी इंचार्ज वेद प्रकाश शुक्ला समेत भारी संख्या में पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस टीम व एसएसटी, एफएसटी टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।