चलती कार बनी आग का गोला धू धू कर जली कार
गोंडा बलरामपुर रोड पर जहां चलती हुई कार में आग लग गई बड़ा हादसा होते-होते बचा। गोंडा बलरामपुर मार्ग पर थाना क्षेत्र इटियाथोक के गिलौली शुक्ल पुरवा गांव के पास एक चलती हुई कार में आग लग गई। कार में बैठे लोग सुरक्षित बच निकले, किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन कार धू-धू कर जल गई। बारिश हो रही थी रोड पर कार धू-धू कर जलती रही। कार शिवम भारत गैस एजेंसी के मालिक सुरेंद्र नाथ मिश्र की है जो शिवम भारत गैस एजेंसी के गोदाम नौवागांव से गोंडा अपने घर वापस आ रहे थे तभी उनकी कार में आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही वह गाड़ी खड़ी कर कार से तुरंत बाहर आ गए। गाड़ी में आग किस वजह से लगी इन कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। हला की कार चालक सुरछित है।