घर बैठे वोट देने की योजना को मतदाताओं ने दिखाया ठेंगा

0
494

घर बैठे वोट देने की योजना को मतदाताओं ने दिखाया ठेंगा

करनैलगंज(गोंडा)। चुनाव आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे वोट देने की योजना को मतदाताओं ने ठेंगा दिखा दिया है। मात्र 1 प्रतिशत मतदाताओं ने घर बैठे वोट देने के लिए फार्म 12 डी पर विकल्प भरा है। बाकी मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर वोट डालने की सहमति जताई है। करनैलगंज तहसील की दो विधानसभाओं करनैलगंज एवं कटरा बाजार में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 18 हजार 878 है। जिसमें से मात्र 220 मतदाताओं ने घर बैठे बैलेट पेपर से मतदान करने की इच्छा व्यक्त की है। बाकी मतदाताओं ने इसे सिरे से नकार दिया है। सरकारी आंकड़े बताते हैं कि करनैलगंज विधानसभा के 5 हजार 717 मतदाता 80 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग मतदाता हैं और 2574 दिव्यांग मतदाता है। जिनकी कुल संख्या 8291 होती है, इनमें से बुजुर्ग मतदाताओं में मात्र 106 मतदाता व 17 दिव्यांग मतदाताओं ने घर बैठे बैलेट पेपर से मतदान करने की इच्छा जताई है। वहीं कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र में 6 हजार 371 मतदाता 80 वर्ष से अधिक उम्र के हैं एवं 4216 दिव्यांग मतदाता हैं। जिनकी कुल संख्या 10 हजार 587 होती है। इनमें से मात्र 97 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने घर बैठे मतपत्र से वोट डालने की सहमति जताई है। दोनों विधानसभाओं के कुल बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 18 हजार 878 में से मात्र 220 मतदाताओं ने मत पत्र के माध्यम से घर बैठे मतदान करने के लिए फार्म 12 डी पर सहमति व्यक्त की है। बाकी 18 हजार 658 मतदाताओं ने अपने विकल्पों में मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करने की इच्छा जताई है। विकल्प देने वाले मतदाताओं का मतदान कराने के लिए टीमें बनाई गई हैं, जो मतदाताओं के घर घर जाकर मतदान कराएंगे। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उप जिलाधिकारी/ सहायक निर्वाचन अधिकारी करनैलगंज हीरालाल का कहना है कि बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को फार्म 12 डी भेज कर विकल्प भरने या विकल्प देने की सहमति मांगी गई थी। जिसमें राजस्व कर्मचारियों, बूथ लेवल ऑफीसर के माध्यम से उनके पास तक फार्म 12 डी भिजवाया गया। जिसमें से करनैलगंज विधानसभा के 123 मतदाता एवं कटरा बाजार के 97 मतदाताओं ने बैलेट पेपर से घर बैठे मतदान करने की का विकल्प दिया है। बाकी मतदाताओं ने मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करने की सहमति व्यक्त की है। विकल्प देने वाले मतदाताओ का मतदान कराने की तैयारी की जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here