गोंडा
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नवीन मंडी में जारी है मत पत्रों की गणना,
7 विधानसभाओं में 6390, मत पत्रों की गणना लगभग हो रही है पूरी,
कुछ देर में जारी होंगे मत पत्रों का रुझान,
98 टेबलों पर विधानसभा चुनाव की हो रही है काउंटिंग,
80 प्रत्याशी की किस्मत का पिटारा 8 बजे से खुला,।
*गोंडा ब्रेकिंग*
गोंडा जिले की 7 विधानसभा सीटों की मतगणना आज,
मतगणना स्थल पर पहुँचे सभी मतगणना कर्मी,
स्ट्रांग रूम से पोस्टल बैलेट और ईवीएम मशीन निकालना शुरू,
सबसे पहले पोस्टल बैलेटों की जाएगी गिनती,
सुबह 8 बजे से 8:30 बजे तक होगी पोस्टल बैलेटों की गिनती,
8:30 बजे के बाद ईवीएम से शुरू होगी वोटों की गिनती,
पोस्टल बैलेटों की गिनती के लिए विधानसभावार अलग से बनाई गई है टेबलें,
98 टेबलों पर होगी सातों विधानसभाओं की ईवीएम की मतगणना,
प्रत्येक विधानसभा की गणना के लिए बनाई गई है 14 टेबलें,
133 पार्टियां ईवीएम की मतगणना व 28 पार्टियां मतपत्र की गणना के लिए लगाई गई हैं।
8:00 बजे से शुरू होगी मतगणना 8 से 8:30 तक मत पत्र की होगी मतगणना
गोंडा
मतगणना को लेकर छावनी बनी नवीन गल्ला मंडी
गोंडा में 98 टेबलों पर विधानसभा चुनाव की मतगणना
मतगणना से पहले सभी पार्टियां अलर्ट मोड पर
सुबह 6 बजे से लोगो की मंडी परिषद में जाने के लिए लगी लंबी कतारें मंडी के बाहर छतों से भी हो रही निगरानी
स्ट्रांग रूम के बाहर सीआईएसएफ के 30 जवान
सिविल पुलिस के साथ सुरक्षा में पीएसी भी लगी
बिना परिचयपत्र मंडी में किसी को अनुमति नही
आज होगा 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला फैसले के पहले चप्पे-चप्पे पर लगी पुलिस सभी गाड़ियों का किया गया डायवर्सन