गोण्डा एमएलसी प्रत्यासी के जीत का श्रेय कैसर गंज सांसद बृजभूषण सरण सिंह

0
558

राजमंगल सिंह

गोंडा। गोंडा बलरामपुर के एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्यासी अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह ने 4401 मतों से समाजवादी पार्टी के प्रत्यासी भानु कुमार को पराजित कर

अपना परचम लहराया है। जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कुल 4824 मतों की गिनती की गई। जिसमें से भाजपा प्रत्यासी अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह को 4572 मत प्राप्त हुये। वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्यासी भानु कुमार को 171 व निर्दल प्रत्यासी आनन्द स्वरूप उर्फ पप्पू को 17 मत प्राप्त हुये। जब कि 64 मत अवैध पाये गये। इस तरह अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह विजयी घोषित हुये। नवनिर्वाचित एमएलसी को प्रमाण पत्र भी दिया जा चुका है। जीत से भाजपा खेमे के लोग खुशी मनाते हुये देखे गये।

 

 

कहा जाता है कि सब्र करो ऊपर वाला अच्छा ही करता है पूर्ब में समाजवादी पार्टी से विधायक रहे अवधेश प्रताप सिंह मंजू सिंह ने विधानसभा चुनाव नही लड़े ,सूत्रों की माने तो पार्टी टिकट भी दे रही थी लेकिन कहा जाता है की कैशर गंज सांसद ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था और अवधेश सिंह को घर बैठना पड़ा समय आया एमएलसी चुनाव का Bjp से एमएलसी का टिकट मंजू सिंह को मिला और ऐतिहासिक जीत हासिल किया तो कही न कही सारा श्रेय कैसरगंज सांसद बृजभूषण सरण को मंजू सिंह ने दिया। मंजू सिंह अपने समर्थक के साथ प्रमाणपत्र लिया इस मौके पर संजीव सिंह मौजूद रहे जिन्होने एमएलसी चुनाव में अपार मेहनत किया तो वही वजीरगंज प्रमुख प्रतिनिध पंकज सिंह भी अपने विकासखण्ड से अपार वोट दिला कर bjp का सच्चा सिपाही अपने आप को साबित किया कटरा विधायक बावन सिंह मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here