गायत्री शक्तिपीठ के द्वितीय वर्षगांठ पर आयोजित हुवा कार्यक्रम

0
511

 

 

गायत्री शक्तिपीठ के द्वितीय वर्षगांठ पर आयोजित हुवा कार्यक्रम

 

गायत्री शक्तिपीठ के द्वितीय वर्षगांठ पर आयोजित देव परिवार विस्तार 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के अंतिम दिवस में आज दिनांक 18 /02/ 2022 को प्रात: यज्ञ पूर्णाहुति, विद्यारंभ संस्कार, पुंसवन संस्कार ,यज्ञोपवीत संस्कार ,अन्नप्राशन संस्कार, गायत्री माता मंदिर में गायत्री परिजन ज्वाला प्रसाद जी के द्वारा संपन्न कराया गया गुरुकुल शांतिकुंज हरिद्वार से आए देवदूत टोली नायक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त *परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के ह्रदय में वास करने वाले पंडित श्याम बिहारी दुबे जी* गायत्री परिवार की ओर से सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करने के पश्चात परम पूज्य गुरुदेव के विचारों से युग परिवर्तन संभव है तथा मनुष्य के विचार ही मनुष्य को देवता बनाते हैं विचार विकृत होने पर मनुष्य अपने लक्ष्य से विमुख होकर आसुरी प्रवृत्तियों घिर जाता है । उद्बोधन के बाद आवाहित देवताओं की भावपूर्ण विदाई की गई तत्पश्चात विदाई गीत के माध्यम से आए हुए सभी श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया सभी के आंखों से अश्रु धारा बहने लगी , श्रद्धा का यह अनोखा दृश्य मंत्रमुग्ध कर देने वाला था कार्यक्रम के संचालन करता युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी भूपेंद्र प्रकाश आर्य द्वारा कार्यक्रम को संपन्न कराने में महती भूमिका निभाने वाले गायत्री शक्तिपीठ गोंडा के नीव के पत्थर ,रामतेज मिश्र, ठाकुर प्रसाद तिवारी, जवाहरलाल जी, रघुनंदन जी राहुल देव शास्त्री, विकास जी, गायत्री शक्तिपीठ को अपनी संपत्ति दान देने वाली पुष्पा बहन जी ,वित्तीय लेखाकार प्रेम चंद श्रीवास्तव जी, हरगोविंद अग्रवाल जी को तिलक कर टोली नायक ने सम्मानित किया व शांतिकुंज गुरुकुल आने का निमंत्रण दिया विशिष्ट आहुतियों के माध्यम से वर्तमान परिस्थिति में विश्व स्तर पर शांति स्थापित करने की कामना महाकाल से की गई अखिल विश्व गायत्री परिवार का उद्देश्य नवयुग का सृजन व गुरुदेव के संकल्प के रूप सन 2026 तक जन जन में देवत्व के उदय के साथ देव् संस्कृति स्थापित का लक्ष्य शताब्दी वर्ष तक पूर्ण हो इसके लिए सभी मातृशक्ति व युवा शक्ति का आवाहन देव मंच से किया गया पूर्णाहुति में जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरी शंकर चतुर्वेदी ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गायत्री शक्तिपीठ के समन्वयक जयकरण तिवारी जी ने सभी परिजनों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा निरंतर गुरुदेव के चरणों में अंशदान, समयदान, श्रमदान के माध्यम से हमेशा जुड़े रहने का अनुरोध किया शांतिकुंज से आए गायक श्री श्याम जी द्वारा सभी सदस्यों को अपने अपने गीतों के माध्यम से भाव विभोर कर दिया तथा पुन: मिलन की आशा व्यक्त की, तबला वादक रूद्र गिरी जी ने अपने वादन कला से सभी का मन मोह लिया कुमारी निशिका आर्य द्वारा ” भाव के भूखे हैं भगवान ” भजन के द्वारा अतिथियों के हृदय को स्पर्श करने का प्रयास गया , कोलिनियर नायक टोली नायक शांतिकुंज में कार्यक्रम के प्रभारी कार्यक्रमों आदरणीय पंडित श्याम बिहारी जी द्वारा मां सरस्वती का वास कंठ में सदा विराजमान है इस भाव के साथ निशिका आर्या को अपने हाथों से प्रसाद खिलाया तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की । कार्यक्रम की व्यवस्था में लगे सभी कर्मचारियों का सहयोग के लिए विशेष तौर पर रामतेज मिश्रा जी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया । विदाई के उपरांत भोजन प्रसाद के साथ कार्यक्रम का समापन संपन्न हुआ ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here