कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह को पत्र द्वारा जान से मारने की धमकी देने वाले के ऊपर मुकदमा दर्ज

0
964

कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जान से मारने की धमकी देने वाले के ऊपर मुकदमा हुआ पंजीकृत

करनैलगंज विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी त्रिलोकी नाथ तिवारी के ऊपर मुकदमा हुआ दर्ज

नबाबगंज गोंडा। ग्राम साकीपुर निवासी सुशील कुमार सिंह की तहरीर पर थाना नवाबगंज की पुलिस ने विधानसभा कर्नलगंज के कांग्रेस प्रत्यासी त्रिलोकीनाथ तिवारी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। आरोप है कि बीते दिनों त्रिलोकीनाथ तिवारी ने 500 ग्राम मिर्चा पावडर के साथ एक धमकी भरा पत्र डाक विभाग के माध्यम से भेजा है। जिसमे लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह को खत्म करने व पूरे परिवार को नस्तनाबूद करने की धमकी दी गई है। साथ ही सासंद को कहा गया है कि वह पहले से ही एक समुदाय विशेष के आतंकवादियों के निशाने पर हैं। उन्हें स्थानीय स्तर पर सहयोग देने वाले लोग नही थे जिससे बचते रहे अब उनका बचना मुश्किल है। यह भी कहा गया है कि चाहे जितनी सुरक्षा कर लें मगर उन्हें बच पाना अब मुश्किल है, वह इंदिरा गांधी व राजीव गांधी से बड़े नेता नही हैं। पत्र के माध्यम से सांसद बृजभूषण शरण सिंह की छवि खराब करने की कोशिश करते हुये हत्या करने की सजिस रची जा रही हैं। थानाध्यक्ष नवाबगंज ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

कर्नलगंज के कांग्रेस प्रत्यासी त्रिलोकीनाथ तिवारी ने बताया कि उन्होंने धमकी भरा पत्र नही बल्कि सिर्फ मिर्चा पावडर भेजा है। उन्होंने कहा कि मिर्चा पावडर के साथ पत्र रखकर सजिस के तहत उन्हें मुकदमे में फंसाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here