पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री श्री कीर्ति वर्धन सिंह ने हाथी शंकर के स्वास्थ्य की समीक्षा के लिए दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान का दौरा किया
डेस्क न्यूज़ राजमंगल सिंह
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा विदेश राज्य मंत्री श्री कीर्ति वर्धन सिंह ने बुधवार को दिल्ली प्राणी उद्यान का निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य अफ्रीकी हाथी शंकर के स्वास्थ्य एवं रखरखाव व्यवस्था का जायजा लेना था। उन्होंने पर्यटकों, पशु-पक्षियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।

राज्य मंत्री श्री सिंह ने अफ्रीकी हाथी ‘शंकर’ के बाड़े का निरीक्षण किया तथा महावतों और पशु चिकित्सकों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने हाथी शंकर को फल भी खिलाए। निरीक्षण के दौरान, वंतारा, जामनगर, गुजरात के विशेषज्ञ और दक्षिण अफ्रीका के हाथी विशेषज्ञ डॉ. एड्रियन भी मौजूद थे। शंकर के स्वास्थ्य को और बेहतर बनाने के उपायों पर भी विस्तृत चर्चा हुई और इस संबंध में एक कार्ययोजना तैयार की गई है। शंकर के स्वास्थ्य को और बेहतर बनाने के लिए उन्होंने वंतारा, जामनगर के विशेषज्ञों को महावतों को प्रशिक्षित करने, हाथी के लिए अपेक्षित आहार योजना बनाने और बाड़े में आमूलचूल परिवर्तन लाने की सलाह दी।























