कुंदरकी चीनी मिल ने भेजा 48 करोड़ का गन्ना भुगतान

0
538

कुंदरकी चीनी मिल ने भेजा 48 करोड़ का गन्ना भुगतान

 

बजाज चीनी मिल कुंदरकी का पिछले सत्र का बकाया गन्ना मूल्य में से कल दिनांक 3 फरवरी को एकमुश्त 46.43 करोड रुपए गन्ना मूल्य भुगतान कृषकों के खाते में भेज दिया गया है यह भुगतान पिछले पेराई सत्र में13 फरवरी 2021 तक खरीद किए गए गन्ने का भुगतान है । यह धनराशि मिल प्रबंधन के अन्य उत्पादों की बिक्री से दूसरी किस्त के रूप में प्राप्त हुई है इस प्रकार अब पिछले सत्र का कुल भुगतान 267 करोड़ में से 241 करोड़ का भुगतान कर दिया गया है अब इसके बाद मात्र 26 करोड़ का भुगतान शेष बचा है जो आगामी 10-15 दिनों में पूरा करने की संभावना है उसके पश्चात वर्तमान में स्थाई सत्र का भुगतान प्रारंभ कर दिया जाएगा उपरोक्त जानकारी यूनिट हेड श्री जी बी सिंह सिंह के द्वारा प्रदान की गई है श्री सिंह द्वारा कृषकों से अपील की गई है कि इस वर्ष वसन्तकालीन बुवाई के लिए सभी कृषक अपना बीज रोककर रखें तथा अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ने की बुवाई करें और अपने चीनी मिल के आर्थिक उत्थान में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here