करनैलगंज विधानसभा में चुनावी संग्राम के साथ अब शुरू हुआ कानूनी संग्राम ,हिंसक हुवा कर्नल गंज विधानसभा
करनैलगंज/गोण्डा – विधानसभा चुनाव की तिथि तो अभी बहुत दूर है लेकिन राजनीतिक दलों में वर्चस्व की जंग की गति बहुत तेज दिख रही है। चुनावी सरगर्मी वैमनस्य के रूप में तब्दील होती दिख रही है। सोमवार की रात्रि में सपा व भाजपा समर्थकों में हुई मारपीट को लेकर कोतवाली गेट पर भाजपा प्रत्याशी अजय सिंह का धरना शुरू हो गया है। दोनों पक्षो से गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस हरकत में आ गयी है। भाजपा समर्थकों को गिरफ्तार किये जाने पर अजय सिंह कोतवाली गेट पर धरना दे रहे हैं। उनकी मांग है कि दूसरे पक्ष को भी गिरफ्तार किया जाये। फिलहाल मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ से सांसद करीबी माने जा रहे शंकर प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू समेत करीब आधा दर्जन लोगों को नामजद किया गया है तो वहीं दूसरे तरफ से पूर्व मंत्री सपा प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह के अनुज चन्द्रेश प्रताप सिंह चार लोगों को नामजद किया गया है।