ओवरटेक करते समय यात्रियों से भरी डीसीएम पेड़ से टकराई। – एक यात्री की मौके पर मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल ।

0
523

ओवरटेक करते समय यात्रियों से भरी डीसीएम पेड़ से टकराई। एक यात्री की मौके पर मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल

अयोध्या। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के अयोध्या -प्रयागराज हाईवे पर भरतकुंड टोल प्लाजा के निकट जीवपुर गांव के सामने रविवार भोर में 4 बजे के आसपास अयोध्या से प्रयागराज की ओर जा रही 30 यात्रियों से भरी डबल डेकर डीसीएम ट्राली के ओवरटेक के चक्कर में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना में डीसीएम के छत पर बैठे यात्रियों में एक की गिरकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पूरा कलंदर पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया है।तथा मृतक के शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
पता चला है कि गोंडा से 30 यात्रियों को भरकर डबल डेकर डीसीएम प्रयागराज यात्रियों को स्नान कराने के लिए जा रही थी। भरतकुंड टोल प्लाजा से पहले ही ओवरटेक के चक्कर में डीसीएम चालक अनियंत्रित होकर ट्राली से टकराते हुए पेड़ से टकरा गया। हादसा इतना जबरदस्त था की डीसीएम में पटरा लगाकर छत पर बिठाए यात्रियों में एक की मौके पर ही गिर कर मौत हो गई। जबकि झटका खाकर आधा दर्जन से अधिक यात्री जमीन पर गिरकर घायल हो गए हैं।घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पूरा कलंदर पुलिस ने रात ही में दो एंबुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक यात्री के शव को रविवार भोर में ही पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामले में पूरा कलंदर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह का कहना है कि 30 जनवरी रविवार भोर में 4 बजे के आस पास जनपद गोंडा से डीसीएम को डबल डेकर बनाकर चालक 30 यात्रियों को बिठाकर प्रयागराज गंगा स्नान के लिए जा रहे था। वाहन को दो मंजिला बनाया गया था।वाहन में कुल 30 व्यक्ति सवार थे। रविवार भोर में भरतकुंड टोल प्लाजा से पहले वाहन चालक अनिल पुत्र मुन्नू दीक्षित निवासी देवाप्रिया थाना कटरा जिला गोंडा के लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के कारण अनियंत्रित हो जाने पर दाहिने साइड से ट्रैक्टर की ट्राली से टकराने के कारण झटका लगने से डाले के ऊपरी मंजिल पर सो रहा बालक विपुल पुत्र मनीराम निवासी खाले का पुरवा मजरे देवाप् पसिया थाना कटरा बाजार जिला गोंडा नीचे गिर गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। वहीं झटका लगने से डाले में सवार मनीराम पुत्र राम उजागिर उम्र करीब 40 वर्ष ,रेगू पुत्र रामखेलावन उम्र करीब 50 वर्ष, सोनू पुत्र रेगू उम्र करीब 25 वर्ष, निवासी खाले का पुरवा थाना कटरा जनपद गोंडा, अखिलेश मिश्रा पुत्र सत्यनारायण मिश्रा उम्र करीब 13 वर्ष, राजा का पुरवा थाना कटरा जिला गोंडा घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया तथा मौके से मृत व्यक्ति के शव को पंचायत नामा कर पीएम करवा कर शव को परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है। मृतक के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर चालक को हिरासत में लिया गया है। गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here