एनएसएस के छात्र व छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैल निकाली गई रैली

0
409

एनएसएस के छात्र व छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैल निकाली गई रैली

करनैलगंज(गोंडा)। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिभागियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया। स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार को किसान डिग्री कालेज बनगाँव रामापुर में एनएसएस के छात्र व छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली रामापुर बाजार से होते हुए नजदीकी ग्राम पंचायतों तक गई और लोगों को जागरूक किया। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज तिवारी ने हरी झंडी दिखा कर रैली को महाविद्यालय परिसर से रवाना किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारी रोहित शुक्ल की अगुआई में रैली संपन्न हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राध्यापक राम कुमार मौर्य, अरुण कुमार मौर्य, राजन दूबे, चंद्र प्रकाश अवस्थी, त्रिलोकी नाथ शुक्ल एवं प्राध्यापिका अनुपम शुक्ला, सृष्टि, प्रीति आदि ने सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here