आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज

0
416

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज

 

करनैलगंज(गोंडा)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एफ़एसटी व एसएसटी टीम ने गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के प्रचार गाड़ी से आठ हजार पंपलेट बरामद कर वाहन के चालक एवं प्रत्याशी के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है। टीम ने बरामद सामग्री को जप्त करते हुए वाहन को भी सीज करने की कार्रवाई शुरू की है। इस कार्रवाई से नाराज आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एवं उनके समर्थक गोंडा लखनऊ मार्ग के किनारे जमीन पर बैठ गए और वाहन व पंपलेट छोड़ने की मांग करने लगे। गुरुवार को विधानसभा चुनाव के एफएसटी टीम प्रभारी नायब तहसीलदार अनीस सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने गोंडा लखनऊ मार्ग के हुजूरपुर मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विशाल सिंह के वाहन को रोका। जिसमें 8000 चुनाव प्रचार पंपलेट रखा हुआ पाया गया जिसे टीम ने जप्त कर लिया। जिसके विरोध में प्रत्याशी विशाल सिंह अपने करीब एक दर्जन समर्थकों के साथ मार्ग के किनारे जमीन पर बैठकर विरोध करने लगे और प्रचार वाहन व सामग्री को छोड़ने की मांग करने लगे। नायब तहसीलदार ने बताया सामग्री को जप्त किया गया है और वाहन चालक अभिषेक सिंह एवं आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विशाल सिंह के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा कराया जा रहा है। इस टीम में हरीश सिंह, कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह, एसआई कन्हैया दीक्षित, एसआई दिवाकर मिश्रा सामिल रहे। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विशाल सिंह का कहना है कि अन्य पार्टियों के प्रत्याशी लगातार गमछा, पंपलेट, पोस्टर खुलेआम वितरण कर रहे हैं। जिसे प्रशासन नजरअंदाज कर रहा है और वह अपने चुनाव प्रचार के लिए रखे गए पंपलेट को लेकर जा रहे थे जिसे जबरिया तरीके से प्रशासन व पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। यही नही बिना सीजर पेपर दिए ही उनके वाहन को लेकर कोतवाली चले गए। पुलिस ने उनके कार्यकर्ता पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। जिसमें एक कार्यकर्ता को चोट आई है। उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई कराने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here