आज दिनभर की प्रमुख खबरें कुछ इस प्रकार रहेंगी
💠दिल्ली- भारत निर्वाचन आयोग की नई गाइडलाइन जारी, चुनाव प्रचार के लिए EC की नई गाइडलाइन, सुबह 6 से रात 10 बजे तक प्रचार करने की छूट, 50 फीसदी क्षमता के साथ रैलियों को इजाजत, चुनाव आयोग ने पदयात्रा पर लगी रोक हटाई, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य।
💠लखनऊ- कल प्रदेश में कोरोना वायरस के आंकड़े जारी, प्रदेशभर में 1776 नए कोरोना केस मिले, बीते 24 घंटे में 1776 नए कोरोना मरीज, प्रदेशभर में बीते 24 घंटे में 10 की मौत, लखनऊ में 375 नए कोरोना केस मिले
गौतम बुद्ध नगर में 125 नए केस मिले, प्रदेश में 15276 कोरोना के एक्टिव केस।
💠लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, मुख्यमंत्री का कल एटा,फर्रुखाबाद,औरैया दौरा, 11.50 बजे एटा के जलेसर पहुंचेंगे CM योगी, जनसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी, 1.10 बजे फर्रुखाबाद के अमृतपुर पहुंचेंगे सीएम, जनसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी, 2 बजे कमालगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे, 3.05 बजे औरैया के बिधूना में जनसभा करेंगे।
💠UP में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर थमा, 55 सीटों पर कल होगा मतदान
💠यूक्रेन पर कभी भी हमला कर सकता है रूस, यूक्रेन के साथ अमेरिका व ब्रिटेन
💠पश्चिम बंगाल:TMC ने बनाई नई कार्यकारी समिति, डेरेक ओ’ब्रायन और सौगत रॉय को नहीं मिली जगह
💠गोवा: अरविंद केजरीवाल का दावा- 11 मार्च को सभी कांग्रेसी जॉइन कर लेंगे बीजेपी, बोले- AAP को दें वोट
💠उत्तराखंड के लिए अगले 10 साल बहुत अहम, उत्तराखंड का संतुलित विकास करना है, मुझे विश्वास है उत्तराखंड मौका नहीं गंवाएगा- पीएम, नरेंद्र मोदी
💠भारत को चीन से ‘बहुत महत्वपूर्ण चुनौतियों’ का सामना करना पड़ रहा है: व्हाइट हाउस
💠कर्नाटक का हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इसपर हिजाब न पहनने को लेकर ट्रोल हुई श्रीनगर की रहने वाली 12वीं कक्षा की टॉपर अरूसा परवेज़ की प्रतिक्रिया सामने आई है। अरूसा ने कहा: मुझे खुद को एक अच्छा मुस्लिम साबित करने के लिए हिजाब पहनने की जरूरत नहीं है।
💠बिहार सरकार ने बीजेपी के सांसद और लोकप्रिय भोजपुरी गायक मनोज तिवारी को बिहार का खादी, हैंडलूम और हैंडीक्रॉफ्ट्स का ब्रैंड एंबेसडर बनाने का निर्णय लिया है
💠मध्य प्रदेश: बीजेपी ने 2023 से पहले किसानों को साधना शुरू कर दिया है. इसके लिए मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज ने किसानों से मन की बात कही. उन्होंने सिंगल क्लिक से 49 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 7600 करोड़ की राशि ट्रांसफर की. इस दौरान वे कांग्रेस पर भी जमकर बरसे. उन्होंने सवाल किया कांग्रेस की सरकार ने अब तक इतनी राशि कभी दी है क्या ? जब कांग्रेस की सरकार थी तब बीमा की राशि क्यों नहीं मिलती थी ? उन्होंने कहा कि सोनिया, राहुल, दिग्विजय को इसका जवाब देना पड़ेगा.
💠मध्य प्रदेश के कटनी जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां स्लीमनाबाद में नर्मदा घाटी परियोजना की टनल की मिट्टी धंस गई. इस हादसे में सुपरवाइजर समेत 9 मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए. 9 में से 7 मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है. दूसरी ओर, राजधानी भोपाल से इस हादसे की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों से इसकी पल-पल की अपडेट ले रहे हैं.
💠 उत्तराखंड, गोवा समेत यूपी के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार थमा, 14 फरवरी को वोटिंग
💠उद्योगपति राहुल बजाज का निधन, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख
💠 बिहार में कोविड गाइडलाइन्स के तहत लागू किये गये सभी तरह के प्रतिबंधों को हटा दिया गया है। सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को इसका एलान किया। सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में सभी तरह के कोरोना प्रतिबंध हटाए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि 14 फरवरी से अगले आदेश तक राज्य में सभी तरह के कोरोना प्रतिबंधों को हटा दिया जाएगा। बयान में कहा गया है कि, “14 फरवरी से अगले आदेश तक सभी तरह के प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं।”
💠बदायूं: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को परोक्ष रूप से बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर के रास्ते से भटक गयी एक पार्टी समाजवादी पार्टी को पराजित करने के एक मात्र उद्देश्य से चुनाव लड़ रही है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने कहा, ‘सपा, भाजपा को हराने के काम में जुटी है लेकिन एक ऐसी पार्टी है जो सपा को रोकना चाहती है। वह पार्टी बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के रास्ते से भटक गयी है।’
💠लखनऊ- आचार संहिता के तहत निर्वाचन आयोग की कार्रवाई, अब तक कुल 96,97,551 प्रचार सामग्री हटायी गयी, अब तक 8,68,355 लाइसेन्सी शस्त्र कराये गए जमा, अबतक 1841 लाइसेन्स रद्द,31,84,686 लोग पाबन्द, अब तक विभिन्न धाराओं में 1262 एफआईआर दर्ज, अबतक 77.11 करोड़ रूपये से अधिक का कैश बरामद।