आज के प्रमुख समाचार

0
715

*📰HEADLINES*

💠 भारतीय वायु सेना के 3 और राफेल लड़ाकू विमान 22 फरवरी की देर शाम फ्रांस से भारत पहुंच गए. इन विमानों ने फ्रांस के एक एयरबेस से उड़ान भरने के बाद सीधे भारत में लैंडिंग की. संयुक्त अरब अमीरात की वायु सेना ने इन विमानों की एयर-टू-एयर रिफ्यूलिंग (हवा में उड़ते समय ही ईंधन भरना) भरने में सहायता प्रदान की.आखिरी राफेल विमान कुछ दिनों में भारत आ जाएगा इन 3 राफेल लड़ाकू विमानों के आने के बाद भारत को अब 36 में से 35 राफेल फाइटर जेट मिल गए हैं, जिसके लिए मोदी सरकार ने सितंबर 2016 में फ्रांस सरकार के साथ 59,000 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे. एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि 36वां विमान कुछ हफ्तों के बाद फ्रांस से भारत पहुंचेगा, जिसका हैंडओवर भारत को मिल चुका है. भारतीय वायु सेना (IAF) ने इनमें से 30 से अधिक विमानों को फ्रांस से टेक ऑफ करने के बाद रास्ते में बिना रुके सीधे भारत में लैंड कराया.

💠दिल्ली- मुख्य न्यायाधीस एनवी रमना का बयान, ओमिक्रॉन साइलेंट किलर है- एनवी रमना, कोरोना का खतरा खत्म नहीं हुआ-सीजेआई, मैं 25 दिन से ओमिक्रॉन से जूझ रहा हूं-CJI, 25 दिन हो गए और मैं अभी पीड़ित हूं-CJI

💠दिल्ली- 10वीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षा ऑफलाइन ही होंगी, परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका खरिज, सुप्रीम कोर्ट ने ऑनलाइन कराने से इनकार किया, अथॉरिटी परीक्षाओं को लेकर आगे बढ़ें-सुप्रीम कोर्ट।

💠दिल्ली- 2019 का चर्चित हैदराबाद एनकाउंटर मामला, जस्टिस सिरपुरकर आयोग ने रिपोर्ट SC को सौंपी, रिपोर्ट को देखने के बाद सुनवाई होगी- SC, 4 आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था।

💠 मुंबई- NCP नेता नवाब मलिक को गिरफ्तार किया, पूछताछ के बाद नवाब मलिक की गिरफ्तारी, अंडरवर्ल्ड कनेक्शन पर ED ने गिरफ्तार किया।

💠नवाब मलिक की गिरफ्तारी के मामले में केंद्र सरकार पर भड़के संजय राउत। ट्वीट कर लिखा: नवाब मलिक इस्तीफा न दें… लड़ते रहें और जीतें, कंस और रावण भी मारे गए… यही है हिंदुत्व।

💠ममता ने शरद पवार को समर्थन दिया. संयुक्त विपक्ष की ज़रूरत पर बात हुई. नवाब मलिक इस्तीफ़ा ना दें: ममता बनर्जी

💠नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर बोले अखिलेश- BJP जब घबराती है तो ED का इस्तेमाल करती है

💠रूस-यूक्रेन के बीच टकराव से वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल और तरलीकृत गैस (एलएनजी) के दाम में तेज उछाल आ सकता है. इसका ऊर्जा आयातक देशों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. साख निर्धारण और शोध से जुड़ी कंपनी मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने बुधवार को यह कहा.

💠 देश के बैंकों को हजारों करोड़ रुपये का चूना लगाकर विदेश फरार हुए भगोड़ों विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से अब तक कितने की वसूली की जा चुकी है, इसकी जानकारी बुधवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी. केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी कि विजय माल्या (Vijay Mallya), नीरव मोदी (Nirav Modi) और मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) फ्रॉड केस में बैंकों का 18000 करोड़ रुपये लौटा है. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मौजूदा समय में 4700 मामलों की जांच कर रहा है. उन्होंने बताया कि गत पांच साल के दौरान ईडी द्वारा जांच के नए मामले वर्ष 2105-16 के 111 से 2020-21 के 981 मामले दायरे में हैं. ईडी को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 के तहत जांच, जब्ती, सर्च और संपत्ति जब्त करने का अधिकार है.

💠गाजीपुर: उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान के बीच विधायक मुख्तार अंसारी ) के खिलाफ योगी सरकार ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए योगी सरकार के एंटी माफिया अभियान के तहत पुलिस प्रशासन ने मुख्तार अंसारी की गाजीपुर में होटल गजल की करोड़ों की जमीन कुर्क कर ली है.

💠छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव पुलिस ने नशे के कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई की है. नारकोटिक्स एक्ट के तहत पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है. कोतवाली थाना के तुलसीपुर में नशे के एक सौदागार के घर पुलिस ने दबिश दी. इसमें लाखों रुपये के माल जब्त किए गए हैं. पुलिस ने आरोपी के घर से घर से 371 किलो गांजा, 57 तोला सोने के जेवरात और 12 लाख 48 हजार रुपये नगद जब्त किए. इसके अलावा आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. राजनांदगांव एसपी संतोष सिंह ने मामले का खुलासा किया है.

💠दिल्ली में फिर पलटेगा मौसम, 25 और 26 को बारिश के आसार, गिरेगा तापमान

💠नयी दिल्ली. दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है कि कानून बनाना संसद या राज्य विधानसभा का संप्रभु कार्य है और कोई अदालत कानून पारित करने के लिए निर्देश नहीं दे सकती. इसके साथ ही अदालत ने ‘व्हिसल ब्लोअर’ सुरक्षा अधिनियम 2014 को एक अधिसूचना के जरिये क्रियान्वित करने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने का अनुरोध करने वाली याचिका खारिज कर दी. उच्च न्यायालय ने कहा कि राज्य विधानसभा ‘लोगों की इच्छाओं’ का प्रतिनिधित्व करती है और कानून बनाना संसद या राज्य विधानसभा के विवेक पर निर्भर करता है.

💠उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है. यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा लेने से इनकार करने और भगवान बुद्ध का अपमान करने का आरोप लगाया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने केवल तथागत बुद्ध का अपमान नहीं किया है, बल्कि भगवान बुद्ध की तपोस्थली कौशांबी जिले का भी अपमान किया है. केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव का एक वीडियो भी अपने ट्विटर पर शेयर किया है.

💠आज सेंसेक्स 68.62 अंक की कमजोरी के साथ 57232.06 के स्तर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 28.95 अंकों की गिरावट के 17063.25 पर बंद हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here