बहराइच up bahraich । मिशन शक्ति अभियान की समीक्षा क्रम में पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा अमित पाठक द्वारा अभियान के विभिन्न बिन्दुओं पर कार्यवाहियों की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
रिपोर्ट नीरज मिश्रा

पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र अमित पाठक द्वारा परिक्षेत्र स्तर पर की जा रही मिशन शक्ति समीक्षा में मंगलवार को थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच व थाना कोतवाली जरवा जनपद बलरामपुर की समीक्षा की गयी। समीक्षा क्रम में थाना दरगाह शरीफ द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत की गई कृत कार्यवाही एवं सूचनाओं का अंकन SOP के अनुरूप नही पाया गया। काउंसलिंग प्रक्रिया, निरोधात्मक कार्यवाही, निस्तारित प्रकरणों का फीडबैक एवं जनसुनवाई जैसे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से नहीं करने पर आईजी अमित पाठक द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए। महिला हेल्प डेस्क समेत अन्य कार्यवाही संतोषजनक पाई गई तथा एण्टीरोमियो कार्यवाही में अच्छा कार्य किया गया, जिसकी आईजी अमित पाठक द्वारा सराहना की गई।

थाना कोतवाली जरवा द्वारा मिशन शक्ति अभियान का क्रियान्वयन निर्धारित SOP के अनुरूप नहीं पाया गया एवं महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर, फीडबैक रजिस्टर व काउंसलिंग रजिस्टर, निरोधात्मक रजिस्टर आदि के अंकन में आंशिक कमियाँ पाई गयीं, जिन्हें सुधारने के निर्देश दिए गए। काउन्सलिंग प्रक्रिया व एण्टीरोमियो कार्यवाही संतोषजनक पाई गई।

-
उन्होंने निर्देशित किया कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा से जुड़े प्रत्येक प्रकरण में ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम वैधानिक कार्यवाही की जाए तथा प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। पुलिस महानिरीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि महिला सुरक्षा, सम्मान एवं न्याय की रक्षा देवीपाटन परिक्षेत्र की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी

















