अहमदाबाद टाइटंस एवं लखनऊ सुपर जाएंट्स दो नई आइपीएल की टीम तैयार

0
641

अहमदाबाद टाइटंस एवं लखनऊ सुपर जाएंट्स दो नई आइपीएल की टीम तैया
हार्दिक पांड्या अहमदाबाद तो केएल राहुल लखनऊ की करेंगे कप्तानी
सीवीसी कैपिटल ने 5625 और आरपीएसजी वेंचर्स लिमिटेड ने 7090 करोड़ में खरीदी टीम

आईपीएल की धमाकेदार 20-20 सिरीज इस बार और लुभावनी हो गई है। 2022 में होने वाली सिरीज में आठ की जगह इस बार 10 टीमें आगाज करेंगी। अहमदाबाद टाइटंस एवं लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम की फ्रेंचाइजी की बोली पूरी हो गई है। हालांकि अभी घोषणा नहीं किया गया है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली अहमदाबाद की टीम ‘अहमदाबाद टाइटंस’ की फ्रेंचाइजी सीवीसी कैपिटल ने 5625 करोड़ में लिया है। वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम की फ्रेंचाइजी आरपीएसजी वेंचर्स लिमिटेड ने 7090 करोड़ लिया है।
अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने हार्दिक के अलावा अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और भारतीय ओपनर शुभमन गिल को भी अपने साथ जोड़ा है। बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए दो नई टीमों का एलान पिछले साल 25 अक्तूबर को किया था। लखनऊ ने पिछले महीने ही अपने आधिकारिक नाम का एलान किया था।
लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक आरपीएसजी वेंचर्स लिमिटेड (गोयनका ग्रुप) के चेयरमैन डॉ. संजीव गोयनका ने वीडियो मैसेज के जरिए नाम का एलान किया था। लखनऊ फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को कप्तान बनाया है। उन्हें फ्रेंचाइजी ने 17 करोड़ रुपये में साइन किया है।
इसके अलावा लखनऊ ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को 9.2 करोड़ रुपये और भारत के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को चार करोड़ रुपये में साइन किया है। वहीं, अहमदाबाद ने हार्दिक और राशिद को 15-15 करोड़ रुपये में और शुभमन गिल को आठ करोड़ रुपये में साइन किया है।

इनसेट
ड्राफ्ट में चुने गए अहमदाबाद के खिलाड़ियों की कीमत
हार्दिक पांड्या अहमदाबाद  15 करोड़
राशिद खान अहमदाबाद15 करोड़
शुभमन गिल  अहमदाबाद 8 करोड़
लखनऊ के खिलाड़ियों की कीमत
केएल राहुल लखनऊ17 करोड़
मार्कस स्टोइनिस लखनऊ9.2 करोड़
रवि बिश्नोई  लखनऊ 4 करोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here