करनैलगंज(गोंडा)। भाजपा प्रत्याशी के समर्थक के परिजनों की पिटाई पर विफ़रे भाजपाइयों ने एक बार फिर कोतवाली घेरा। सपा प्रत्याशी व उनके भाई सहित एक दर्जन लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करने लगे। घटना की सूचना पर डीआईजी, एसपी व एएसपी कोतवाली पहुंच गए। आरोप है कि सपा के प्रत्याशी व उनके समर्थक ग्राम चमरी निवासी गुड्डू वर्मा को घर से उठाकर ले गए उसे मारापीटा और बेहोशी की हालत में नहर के किनारे छोड़ कर भाग गए। इसके साथ ही ग्राम ढेमा निवासी भाजपा समर्थक चन्द्रपाल वर्मा का आरोप है कि सपा प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ उसके घर पर हमला बोल दिया तथा महिलाओ व बच्चों की पिटाई की गई। घटना में आधा दर्जन लोगों के घायल होने का आरोप है। विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर शनिवार की देर रात्रि ढेमा गांव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थक के घर पर कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया और समर्थक के परिजनों की पिटाई की उसके बाद मामला बढ़ता गया। घटना के बाद भाजपा समर्थक और भाजपा प्रत्याशी थाने पर पहुंच गए। जहां सैकड़ों समर्थकों के साथ रिपोर्ट दर्ज करवाने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग पर अड़ गए। घटना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम ढेमा की है जहां भाजपा प्रत्याशी के समर्थक चंद्रपाल वर्मा के घर पर कुछ लोगों ने पथराव किया और विरोध करने पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। गांव के बाहर सपा और भाजपा समर्थकों में झड़पें हुई। जिसमें भाजपा समर्थक चंद्रपाल वर्मा की पत्नी व उनके बच्चों को चोटे आई। चंद्रपाल वर्मा की पत्नी किरन वर्मा को लेकर लोग कोतवाली पहुंचे जहां भाजपा प्रत्याशी अजय सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। उधर ग्राम चमरी में हुई घटना में घायल गुड्डू वर्मा की हालत गम्भीर बताई गई है। उसे करनैलगंज सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया जिस पर किरन वर्मा की तरफ से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी योगेश प्रताप उनके भाई सहित करीब एक दर्जन लोगों को नामजद करते हुए गंभीर आरोप लगाते लगाते हुए तहरीर दी गई है। इस उपद्रव के बाद कोतवाली में भाजपा के समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा एवं डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल रात्रि 11:30 बजे कोतवाली पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों को रवाना किया और पुलिस कर्मियों को खरी-खोटी सुनाई। हालांकि रात्रि 11:30 बजे तक किसी भी तरफ से पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत नही किया था। बाद में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
दुराचार व छिनैती का भी मामला दर्ज
- करनैलगंज(गोंडा)। भाजपा के समर्थक चंद्रपाल वर्मा की पत्नी किरन वर्मा निवासी ग्राम ढेमा की तहरीर पर सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह उनके भाई चंद्रेश प्रताप सिंह कामेश प्रताप सिंह उनके बेटों लव सिंह, कुश सिंह, चंदन सिंह एवं भांजे विक्की सिंह तथा समर्थक दलजीत यादव, अमरजीत यादव, मनोज यादव, सानू, जाहिद हुसैन, शिवकुमार सहित तीस अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 452, 147, 323, 376, 595, 427 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसमें घर में घुसकर मारपीट व बलात्कार, तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया है। दूसरे भाजपा समर्थक एवं सांसद के करीबी अशोक सिंह की पत्नी पूनम सिंह की तहरीर पर अतुल सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, राहुल सिंह, राजन सिंह, नवाब सिंह निवासी बेलवा सम्मय सकरौरा सहित 10 अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 452, 147, 427, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। जिसमे आरोप है कि सभी लोग मिलकर उनके घर में घुसकर मारापीटा। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी योगेश प्रताप के समर्थक राघवेंद्र सिंह निवासी सकरौरा ग्रामीण की तहरीर पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थक व सांसद के करीबी अशोक सिंह, आशुतोष प्रताप सिंह, आयुष प्रताप सिंह निवासी सकरौरा ग्रामीण तन्नू सिंह, महेश सिंह निवासी ग्राम करुआ, राजन सिंह निवासी ग्राम कचनापुर एवं बॉबी रजा निवासी कस्बा नई बाजार के विरुद्ध धारा 147, 323, 504, 506, 341 के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ। हालांकि पुलिस ने सपा प्रत्याशी के समर्थक दो लोगों को मात्र गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बाकी किसी भी मुकदमे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि जो भी तहरीर प्राप्त हुई है उस पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश करनैलगंज पुलिस को दिए गए हैं।