अब सांसद करीबी ने सपा प्रत्याशी पर लगाया आरोप

0
519

करनैलगंज(गोंडा)। कैसरगंज के भाजपा सांसद के करीबी अशोक सिंह ने चुनावी रंजिश को लेकर परिवार के सदस्यों के विरुद्ध सपा प्रत्याशी द्वारा गम्भीर धाराओं में फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर फंसाने के आरोप लगाया है। उनका कहना है कि घटना के बारे में मुझे कोई जानकारी नही थी। भाजपा के अशोक सिंह ने बताया कि मैं क्षेत्र में वोट मांग रहा था, उसी बीच ग्राम सकरौरा ग्रामीण में कुछ लोगों से मामूली विवाद हो गया था। जिसकी उन्हें कोई जानकारी नही थी, रविवार की शाम मीडिया के माध्यम से पता चला कि फर्जी घटना दिखाकर फर्जी मेडिकल भी कराया गया। और मेरे साथ परिवार के कई सदस्यों के विरुद्ध गम्भीर धाराओ में फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमे मेरे साथ मेरे पुत्र, भतीजे, भाई व गांव के लोगों का नाम सामिल है। जब कि मेरा पुत्र लखनऊ में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहा है। उन्होंने बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व भाजपा कार्यालय के सामने मारपीट हुई थी। जिसमे दर्ज मुकदमे में कुछ बच्चों का नाम भी सामिल था। जिसके बारे में कहा जा रहा था कि बच्चों को फर्जी फंसा दिया गया है। इसी तरह मेरे पुत्र को भी फर्जी फंसाया गया है इसके बारे में कोई कुछ नही बोल रहा है। उन्होंने चिकित्सकों की मिलीभगत से कराये गये फर्जी मेडिकल की टीम गठित कराकर जांच कराने व दर्ज कराये गये फर्जी मुकदमे की उच्चस्तरीय जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई किये जाने की मांग की है। जिससे सच्चाई सामने आ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here