अजगर मिलने से गाँव मे दहसत का माहौल
करनैलगंज(गोंडा)। ग्राम नरायनपुर मांझा के मजरा अंगद पुरवा में शनिवार को अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के मुताबिक दो छोटे एवं एक बड़ा अजगर सांप एक साथ देखा गया। ग्रामीणों ने सांपों को सुरक्षित किया और वन विभाग को सूचना दी है। करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर माझा में एक साथ अजगर के दो बच्चे व एक बड़ा अजगर सांप लोगों ने देखा। ग्रामीणों के मुताबिक एक अजगर सांप करीब 10 फीट लंबा था और दो उसे छोटे थे। तीनों एक साथ रेंग रहे थे। उसी समय ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया हो वन विभाग को सूचना दी। बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को लेकर सुरक्षित स्थानों पर चली गई।
























