अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मतदान प्रतिशत बढ़ाने में लगा

0
451

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए डोर टू डोर कर रहा जनसंपर्क

करनैलगंज(गोंडा)। विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगों से मतदान करने की अपील की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सहमंत्री शिवम पाण्डेय के नेतृत्व में पहले मतदान फिर जलपान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत नगर के व्यापारियों की दुकानों पर जाकर मतदान के महत्व को विस्तार से बताया। पूर्व तहसील संयोजक ओपी तिवारी ने कहा कि संविधान में दी गयी व्यवस्था के अनुसार मतदान के लिए जितना अधिकार पूंजीपतियों का है उतना ही अधिकार गरीबों का भी है। सभी को मात्र एक ही वोट डालने का अधिकार है। इसलिए बिना किसी लालच या भय के निष्पक्ष भाव से देश हित मे कार्य करने वाली सरकार के गठन के लिए मतदान अवश्य करें। कार्यकर्ताओ ने दुकान-दुकान व गली मोहल्ले में जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर अभिनव सिंह खालसा, शिवम सुल्तानिया, आयुष सोनी, विशाल कौशल, सरदार जोगिंदर सिंह जानी, राघवेन्द्र शुक्ला, विजय कश्यप आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here