अवैध असलहा व असलहा बनाने का उपकरण बरामद ,पुलिस ने किया बड़ी कार्रवाई,

0
425

 

अवैध असलहा बरामद ,पुलिस ने किया बड़ी कार्रवाई,

 

जनपद गोंडा 03अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 01खोखा कारतूस 12 बोर व 02अदद जिंदा कारतूस 12 बोर 03 अदद अर्ध्द निर्मित तमंचा 12 बोर व अन्य तमंचा बनाने के उपकरण एक अदद इलेक्ट्रिक वेल्डिंग मशीन व अन्य उपकरण मुन्दजी व गिरफ्तारी एक नफर अभियुक्त*

आज दिनांक 04/02/22 को  पुलिस अधीक्षक  के द्वारा अवैध शराब निष्कर्षण एवं परिवहन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में  अपर पुलिस अधीक्षक   क्षेत्राधिकारी  मनकापुर जनपद गोंडा के निर्देशन में , चितवन कुमार ,थानाध्यक्ष-छपिया के नेतृत्व में कार्यवाही के अंतर्गत 01अभियुक्त को मय ग्राम पायरखास से गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 58/22 *धारा- 3/5/25 शस्त्र अधिनियम* पंजीकृत किया गया। विवरण इस प्रकार है।

घटनास्थल
ग्राम पायरखास मसकनवा से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त

01-रामलखन पुत्र प्रेमनाथ उम्र करीब 59 वर्ष निवासी ग्राम विश्वा गनेश थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा।

बरामदगी
03अदद अवैध तमंचा 12 बोर ,01खोखा कारतूस 12 बोर , 02अदद जिंदा कारतूस 12 बोर व 03 अदद अर्ध्द निर्मित तमंचा 12 बोर व अन्य तमंचा बनाने के उपकरण 01 अदद इलेक्ट्रिक वेल्डिंग मशीन व अन्य उपकरण मुन्दजी।

गिरफ्तार कर्ता टीम0-1-व0उ0नि0 सुरेश मणि मिश्र।

02-उ0नि0 जितेंद्र कुमार।
03-हे0का0 मुनीब यादव।
04-हे0का0महेंद्र प्रसाद।
05-का0 अजय निषाद।
06-का0 राहुल कुमार।

थानाध्यक्ष छपिया जनपद गोंडा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here