वाहन दुर्घटना में अधेड़ व्यक्ति की मौत

0
451

करनैलगंज(गोंडा)। वाहन दुर्घटना में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये गोंडा भेज दिया है। घटना गोंडा लखनऊ हाइवे स्थित ग्राम गोनवा के समीप की है। घटना मंगलवार शाम की है। गोंडा की तरफ से आ रहे ग्राम सिकिहा निवासी शेष गोस्वामी 55 किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गये। आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। गांव के निवासी अधिवक्ता मातासहाय गोस्वामी ने बताया कि शव को गांव लाकर अंतिम संस्कार किया जा रहा है। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। अभी मृतक के परिवार की तरफ से कोई तहरीर नही मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here