दो बाहुबलियों के समर्थक हुए आमने-सामने दोनों पक्ष की गाड़ियां हुई चखनाचूर

0
740

दो बाहुबलियों के समर्थक हुए आमने-सामने दोनों पक्ष की गाड़ियां हुई चखनाचूर

 

 

खजुरहट।
गोसाईगंज विधानसभा चुनाव में दो बाहुबलियों के समर्थकों के बीच बीकापुर कोतवाली क्षेत्र रामनगर में भिड़ंत हो गई। गोसाईगंज विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर बाहुबली इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी की पत्नी आरती तिवारी तथा सपा के टिकट पर बाहुबली अभय सिंह चुनाव मैदान में है। आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थक श्याम जी दुबे की फॉर्च्यूनर गाड़ी का साइड मिरर अभय सिंह के समर्थकों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया तथा अन्य कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। उसके बाद दोनों बच्चों के समर्थक आमने-सामने आ गए सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा स्थित को काबू में किया गया। बताया गया कि बुधवार दोपहर प्रयागराज हाईवे के किनारे रामनगर बाजार में भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थक और कार्यकर्ताओं द्वारा जनसंपर्क किया जा रहा था। इसी दौरान अयोध्या की तरफ से सुल्तानपुर की तरफ चौराहे पर कई काली सफारी वाहन से पहुंचे सपा प्रत्याशी अभय सिंह के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हाईवे के किनारे अपने वाहन खड़ेेे कर दिए। और वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों से नोकझोंक शुरू हो गई। भाजपाा कार्यकर्ताओं और समर्थकोंं का आरोप है कि इसी दौरान अभय सिंह केे समर्थकों ने ईट घुमा और डंडे सेे हमला कर दिया। हमले में भाजपा नेता श्याम जी दुबे और मोनू पांडे केेे वाहन का शीशा टूट गया। लाइट भी टूट गई। घटना की सूचना भाजपा नेता श्याम जी दुबे द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी कोतवाल मणि शंकर तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौकेेे पर पहुंचे। जानकारी मिली हैै कि पुलिस द्वारा मौके से एक गाड़ी मेंं रखा डंडा और ईट गुम्मा बरामद किया है। पुलिस के आनेे से कई गाड़ियां मौके से फरार हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा हिदायत और कड़ी चेतावनी देकर मौके पर मौजूद सभी वाहनों को जानेे दिया गया। मामलेे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया। भाजपा नेता श्याम जी दुबे द्वारा बताया गया कि वह प्रशासन से मांग करते हैं कि हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए और जो उनके साथ बाहरी हमलावर आए हैं उनकी भी जांच कर कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि निष्पक्ष चुनाव हो सके। मौके पर भाजपा समर्थक संजय उपाध्याय, आदित्य प्रजापति, राजन शुक्ला, दिवाकर तिवारी , सत्यम विजय शंकर संतोष पिंकू तिवारी कथा व्यास पंडित अमरनाथ पांडे, भाजपा मीडिया प्रभारी आनंद पांडे, प्रिंस, मोनू, पिंकू तिवारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य अवतन्श तिवारी, संजय तिवारी, भाजपा नेता मोनू पांडे, अर्जुन कसौधन, अशोक यादव, राम जग यादव, शिवराम यादव आदि द्वारा घटना पर आक्रोश व्यक्त किया गया तथा हमलावर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई। प्रभारी निरीक्षक मणि शंकर तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों में कहासुनी और नोकझोंक हुई थी। मामला समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया। कोई तहरीर अभी नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here