पूर्व विधायक खब्बू की पत्नी ने की भावुक अपील भारी संख्या जुटीं महिलाएं
अयोध्या। अयोध्या के गोसाईं गंज विधानसभा क्षेत्र के चौरे बाजार में आयोजित जन आशीर्वाद कार्यक्रम आयोजित हुआ।
भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी पत्नी इंद्रप्रताप उर्फ खब्बू ने लोगों से भावुक अपील करते हुए जनसमर्थन की मांग की। इस मौके पर महिलाओं सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस सीट से बाहुबली पूर्व विधायक अभय सिंह सपा से उम्मीदवार हैं।
इस मौके पर बीजेपी नेताओं ने मौजूद लोगों से हांथ उठवाकर चुनाव में तन मन धन से सहयोग करने अपील की। यहां यह भी बताना है कि फर्जी मार्कसीट मामले विधायक इंद्रप्रताप उर्फ खब्बू तिवारी की सदस्यता कोर्ट ने रद्द कर दिया था और वह अभी जेल में हैं। आयोजक जि,सहकारी बैंक के पूर्व डायरेक्टर बबलू दूबे, बिजय शंकर तिवारी, संतोष तिवारी, बृजेन्द्र सोनी,राजन शुक्ल, रघुनाथ यादव,आदि लोगों का आभार ब्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधान दिनेश राणा, सुभाष बर्मा, अरबिंद सिंह, अवधेश यादव, डा.मनीष सिंह, रामजीत यादव, राम बरन मौर्य, शिव शंकर कसौधन, दुर्गेश अग्रहरि, पवन सोनी,, सुनील सिंह राजपूत, ध्रुबलाल अग्रहरि, डा.जेपी द्विवेदी, हरिदत्त तिवारी,अवधेश राय, आदि अनेकानेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।