भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

0
558

गोंडा।मंगलवार की शाम छपिया थाना क्षेत्र के तांबेपुर ग्राम पंचायत के पास भाजपा प्रत्याशी प्रभात वर्मा के चुनाव प्रचार वाहन पर हमला कर वाहन को तोड़फोड़ करने व मारपीट करने के मामले में छपिया पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एसओ छपिया चितवन कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम छपिया थाना क्षेत्र के तांबेपुर गांव में भाजपा प्रत्याशी प्रभात वर्मा के चुनाव प्रचार वाहन में मौजूद व्यक्तियों को राहुल सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारापीटा तथा स्कॉर्पियो गाड़ी में तोड़फोड़ की थी। इस मामले में छपिया क्षेत्र के बब्बन पांडेय पुत्र गया प्रसाद पांडेय निवासी मझौवा बुजुर्ग ने छपिया थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने घटना को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष छपिया को आरोपी अभियुक्तों की गिरफ्तारी तत्काल सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया था। एसओ छपिया चितवन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश का पालन करते हुए 24 घंटे के अंदर घटना में संलिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के पास घटना में उपयोग किए गए चार डंडा बरामद किया गया है। एसओ छपिया ने बताया की गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान उस्मान अली निवासी अगयामाफी, राहुल सिंह, विजय कुमार उर्फ रुपई निवासी तांबेपुर तथा सुरेंद्र कनौजिया उर्फ सोनू निवासी ग्राम माड़ा के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए भक्तों पर धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 427 तथा 3(1) द, ध, एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय रवाना किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेशमणि मिश्रा माय टीम के साथ शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here