असहाय की जमीन को कब्जा करने में लगे लोग, शिकायत पर पुलिस जांच कराने की कर रही बात
गोंडा जनपद की पुलिस अब खुद ही न्यायपालिका का भी करने लगी काम
करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम दिनारी निवासी शाबिरा ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है कि उसके पति का करीब 10 वर्ष पूर्व निधन हो गया था। वह अपने घर मे रह रही थी, अस्वस्थ रहने की वजह से वह अपने कच्चे घर की उचित व्यवस्था नही कर सकी। करीब दो वर्ष पूर्व उसका मिट्टी कस जर्जर मकान गिर गया, जिससे वह बेघर हो गई। उसकी इकलौती पुत्री उसे अपने घर बुला ले गई। तब से वह उसी के घर रहकर जीवन बिता रही है। इसी का फायदा उठाकर कुछ लोग उसके घर की भूमि कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नही है। फिर भी यदि ऐसा है तो जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।