आज इन खबरों पर रहेगी नजर
दिन भर की छोटी बड़ी खबरों पर रहेगी नजर सुर्खियां इस प्रकार
💠दिल्ली- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुभकामनाएं दी, बसंत पंचमी,सरस्वती पूजा के अवसर पर शुभकामनाएं, मैं देशवासियों के लिए कामना करता हूं- राष्ट्रपति, बसंत का आगमन देशवासियों के जीवन में सुख लाए, समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य का संचार करे- राष्ट्रपति, मां सरस्वती सभी ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करें।
💠दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट,सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी,बसंत पंचमी,सरस्वती पूजा की ढेरों शुभकामनाएं,मां शारदा की कृपा आप सभी पर बनी रहे-पीएम,‘ऋतुराज बसंत सभी जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए’।
💠श्रीनगर : पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के TRF के 2 आतंकियों को ढेर किया, ज़कूरा इलाके में हुई मुठभेड़। मारे गए आतंकवादियों में से एक इखलाक हाजम हाल ही में अनंतनाग के हसनपुरा में हुई कांस्टेबल अली मोहम्मद की हत्या में शामिल था। कश्मीर पुलिस ने दी जानकारी।
💠आज प्रधानमंत्री मोदी हैदराबाद में करेंगे ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी’ का उद्घाटन
💠उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव : 6 फरवरी को जारी होगा भाजपा का घोषणा पत्र; CM योगी ने दी जानकारी
💠बसंत पंचमी पर ब्रज होली उत्सव शुरू, 40 दिनों तक चलेगा उत्सव
💠सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए सख्त नियम बनाने को तैयार केंद्र सरकार, मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्य सभा में दी जानकारी
💠दिल्ली- एनसीआर में अगले दो दिनों तक ठंड से राहत नहीं,दिल्ली NCR में दो-तीन दिन छाया रहेगा घना कोहरा,उत्तर भारत में कंपकंपाती ठंड पड़ेगी-मौसम विभाग,दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस ,दिल्ली में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा,दिल्ली सफदरजंग में विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज हुई,लखनऊ में विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज हुई,उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ में घना कोहरा रहेगा, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा।
💠उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के लंभुआ विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक संतोष पांडेय तथा उनके समर्थकों समेत 40 लोगों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
💠धनशोधन मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिन्दर सिंह उर्फ हनी की गिरफ्तारी के चंद घंटे बाद विपक्षी दलों ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर यह कहते हुए निशाना साधा कि वह (सरकार) जवाब के दायित्व से बच नहीं सकती।
💠भारत के मुख्य इमाम ने किया ‘जनसंख्या नियंत्रण विधेयक’ का समर्थन, IUML ने जताया विरोध
💠पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. इसी बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने साफ कर दिया है कि वे पार्टी के हर फैसले के साथ रहेंगे
💠 शिमला में रिकॉर्ड बर्फबारीः DC ने 1 दिन की छुट्टी की घोषित, पूरा शहर हुआ ठप, सभी सड़कें बंद
💠उन्नावः BJP प्रत्याशी के काफिले पर वैन ने मारी जोरदार टक्कर, बाल-बाल बचे, 5 घायल
💠पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में 1059 लोगों की मौत हो गई. जबकि इस दौरान संक्रमण के 1,27,952 मामले सामने आए हैं. भारत में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को पांच लाख के आंकड़े को पार कर गई. इसके साथ ही भारत सर्वाधिक मौतों के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरा देश बन गया. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 के मामलों में कमी आने लगी है और उन्हें उम्मीद है कि मार्च के दूसरे या तीसरे सप्ताह तक महामारी की तीसरी लहर का असर खत्म हो सकता है.
💠दिल्ली में कोरोना की रफ्तार घटने के बाद पाबंदियों के धीरे-धीरे हटने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को डीडीएमए की बैठक में जिम और स्कूल खोलने पर फैसला ले लिया गया है।
💠भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली है। मोस्ट वांटेड आतंकवादी और1993 मुंबई ब्लास्ट का आरोपी अबू बकर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में गिरफ्तार किया गया है।
💠 सरकारी तेल कंपनियों ने आज (5 February) के लिए पेट्रोल और डीजल का भावजारी कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में जारी तेजी के बीच देश में तीन महीने से ज्यादा समय से पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार 93 दिनों से ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
💠राहुल गांधी का आज उत्तराखंड दौरा, हरिद्वार और रुद्रपुर में करेंगे वर्चुअल रैली
💠भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं, उन्होंने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है। साथ ही अडानी दुनिया के 10वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
उत्तर प्रदेश के प्रमुख समाचार
════════════════════════
💠रामपुर (उत्तर प्रदेश) में हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक बुरी तरह से घायल हो गया. शुरुआती छानबीन में कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह तेज रफ्तार को बताया जा रहा है. ज्यादा स्पीड होने की वजह से कार चालक ने नियंत्रण खो दिया था.
💠लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव हादसे पर शोक व्यक्त किया,ड्यूटी पर 3 पुलिसकर्मियों की दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त किया,हादसे में घायल व्यक्तियों के समुचित उपचार के दिए निर्देश।
💠क्रिकेटर आरपी सिंह का राजेश्वर सिंह के समर्थन में ट्वीट,राजनीतिक पारी शुरु करने के लिए दी शुभकामनाएं,मशहूर भारतीय क्रिकेटर हैं आरपी सिंह,सरोजनीनगर से भाजपा प्रत्याशी हैं डॉ. राजेश्वर सिंह।
💠लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती का आज सहारनपुर दौरा,आज चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी मायावती,टापरी नागल रोड सहारनपुर में मायावती की जनसभा।
💠लखनऊ- केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का आज लखनऊ दौरा,शाम 4 बजे होटल ताज में प्रेसवार्ता करेंगे अठावले।
💠ग्रेटर नोएडा- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का ग्रेटर नोएडा दौरा आज,12.45 पर बादलपुर हेलीपैड पर पहुंचेगे केशव मौर्य,दादरी में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे जनसंपर्क,1 बजे छपरोला कार्यक्रम में शामिल होंगे केशव मौर्य।
💠गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा,आज मोहद्दीपुर गुरुद्वारा जाएंगे सीएम योगी,सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे CM।
💠मुजफ्फरनगर- सीएम योगी आज पश्चिमी यूपी के दौरे पर,शामली,मुजफ्फरनगर में सीएम करेंगे जनसभा,मुजफ्फरनगर की 2 विधानसभा सीटों पर जनसभा,चरथावल,पुरकाजी में CM की चुनावी जनसभा होगी,3 बजे चरथावल में नालंदा पब्लिक स्कूल में जनसभा,4.05 बजे बरला इंटर कॉलेज में जनसभा होगी।
💠अलीगढ़- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अलीगढ़ में,कार्यकर्ताओं को चुनाव के मद्देनजर करेंगे संबोधित,दोपहर 12 बजे यश रेजिडेंसी में संबोधन कार्यक्रम।
💠मुरादाबाद- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का मुरादाबाद दौरा,नगर विधानसभा में जनसभा को करेंगे संबोधित,निजी होटल में जनसभा को करेंगे संबोधित,भाजपा पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात।
💠मुरादाबाद- पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अकबर सपा में शामिल,बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए हाजी हुसैन,कार्यकर्ताओं के साथ सपा में हुए शामिल हुए हाजी हुसैन।
💠लखनऊ- सरोजनीनगर भाजपा प्रत्याशी डॉ.राजेश्वर सिंह का कार्यक्रम,आज 11 बजे केंद्रींय कार्यालय का उद्घाटन करेंगे,1 बजे अर्जुनगंज बाजार में जनसम्पर्क करेंगे,3 बजे स्कूटर इंडिया के पास बीडीसी सदस्यों के साथ बैठक,5 बजे विद्यावती वंदे भारत पार्क में बैठक।
💠कौशाम्बी- ई सिस्टम से पहली बार मतदान करेंगे सेना के जवान, आर्मी BSF,CRPF के जवानों को भेजा गया बैलट पेपर, इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन आप पोस्टल बैलट पेपर भेजा गया, सभी जवानों को ई लॉगिन और पासवर्ड भी भेजा गया।
💠कौशाम्बी- मंझनपुर से बीजेपी उम्मीदवार लाल बहादुर करेंगे नामांकन, चायल से बसपा उम्मीदवार अतुल द्विवेदी करेंगे नामांकन, चायल से सपा पार्टी की उम्मीदवार पूजा पाल करेंगी नामांकन, अपना दल एस से पूर्व सांसद नागेंद सिंह पटेल करेंगे नामांकन।
💠हरदोई- ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार, गांव में सड़क नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगाया, जनप्रतिनिधियों,प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी, खस्ताहाल सड़क को लेकर ग्रामीण हुए आक्रोशित, पाली थाना क्षेत्र के ख़्वाजगीपुर धर्मपुर का मामला।
💠लखीमपुर- सपाइयों पर बिना अनुमति प्रचार करने पर कार्रवाई, ब्लाक अध्यक्ष समेत 30 पर केस दर्ज किया गया, मौके पर दो बाइक भी सीज की गई,
💠प्रयागराज- उच्च न्यायालय ने जारी किया आदेश, 7 फरवरी से मामलों की हाइब्रिड मोड से सुनवाई होगी, एक समय में 10 से ज्यादा वकील कोर्ट में नहीं रहेंगे, क्लर्क,वादकारियों के प्रवेश पर पाबंदी यथावत रहेगी।
💠लखीमपुर- SSB जवान के आत्महत्या करने का मामला, मामले की वजह सामने नहीं आ सकी, गला काटकर आत्महत्या से खलबली, मिर्चियां कैम्प में तैनात जवान ने की थी आत्महत्या।
💠लखीमपुर- नामांकन पत्र जमा के बाद जांच प्रक्रिया पूरी, चुनाव में 67 प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे, 20 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज किए गए, सदर में सबसे ज्यादा 13 प्रत्याशी मैदान में है।
💠बिजनौर- पीएम मोदी का 7 फरवरी को दौरा, वर्धमान कॉलेज में जनसभा संबोधित करेंगे, भाजपा कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित, ITI के मैदान में बनाया जाएगा हेलीपैड।
💠कानपुर देहात- संदिग्ध हालत में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा, शिवली क्षेत्र के मैथा रेलवे स्टेशन का मामला।
💠आगरा- बसपा सुप्रीमो मायावती की रैली को लेकर FIR दर्ज, जनसभा में अनुमति से अधिक भीड़ जुटने पर कार्रवाई, बसपा जिलाध्यक्ष धीरज बघेल को किया गया नामजद, थाना शाहगंज में हुआ मुकदमा दर्ज।