सड़क दुर्घटना में दो घायल, एक की हालत नाजुक

0
456

सड़क दुर्घटना में दो घायल, एक की हालत नाजुक

करनैलगंज(गोंडा)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-गोण्डा मार्ग पर एक बाइक और पिकप में टक्कर हो गई। जिसमें जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शुक्रवार की दोपहर गोण्डा-लखनऊ मार्ग पर गोनवा गाँव के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पिकप से टकरा गई जिससे बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें सीएचसी भेजवाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीररूप से घायल सियाराम सरोज 60 को इलाज के लिए गोण्डा रेफर कर दिया। जबकि श्रीनाथ सरोज का सीएचसी पर इलाज किया जा रहा था। दोनों लोग परसपुर थानाक्षेत्र के पुरैना गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया घायलों का इलाज चल रहा है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here