लेडी डान नाम से बने ट्विटर अकाउंट से तीन बार मिली धमकी
मेरठ, विधानसभा व लखनऊ रेलवे स्टेशन को भी उड़ाने की धमकी
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। लेडी डान नाम से बने ट्विटर अकाउंट से एक एक घंटे बाद तीन बार धमकी को पोस्ट किया गया है। पहले ट्वीट में मेरठ में 10 जगह बम लगाने, लखनऊ विधानसभा एवं बस स्टैंड को उड़ाने की धमकी दी गई है। शुक्रवार की रात को दूसरे ट्वीट में योगी आदित्यनाथ एवं गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसमें भीम सेना की अध्यक्ष सीमा सिंह का नाम भी घसीटा गया है। गोरखपुर के एसएसपी विपिन ताडा ने कहा कि यह किसी की शरारत लग रही है। फिलहाल मंदिर के आसपास वाहनों की चेकिंग कराई जा रही है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दिया गया है।
The Uttar Pradesh Chief Minister, Shri Yogi Adityanath