जनपद बुलंदशहर के गांव बरवाला में पहुंचे केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान।
दरअसल आपको बता दें मामला स्याना विधानसभा क्षेत्र के गांव बरवाला का है जहां अपने पैतृक गांव बरवाला में पहुंचे केरल के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान, मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद आरिफ खान के भाई, ओसाफ मोहम्मद खान का करीब 15 दिन पहले अचानक अटैक आने से देहांत हो गया था, चुनाव के चलते केरल के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान नहीं आ सके थे, आज समय करीब 2:00 बजे गढ़मुक्तेश्वर से निकलते हुए अपने गांव बरवाला बसई में पहुंचे जहां उन्होंने शौक व्याप्त करने के बाद परिवार के लोगों को सद्भावना देते हुए करीब 5:00 बजे वापस केरल के लिए रवाना हो गए, इस दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए हिजाब विवाद पर बोले कि धार्मिक आस्थाओं को लेकर राजनीतिक विवाद करना दुर्भाग्यपूर्ण है यह देश के लिए और समाज के लिए बहुत हानिकारक है इस दौरान काफी संख्या में आसपास के लोग भी मौजूद रहे।























