फल व्यवसायी का उत्थान ही पहली प्राथमिकता- अब्दुल कलाम
नवीन फल एसोसिएशन गोण्डा का शपथग्रहण नवीन मंडी समिति में सम्पन्न व्यवसायों की समस्याओं का निराकरण ही पहली प्राथमिकता तीन बार से है निर्विरोध अध्यक्ष अब्दुल कलाम पांच वर्षों पर होता है चुनाव
आज दिनांक 28 मार्च को नवीन सब्जी मण्डी में फल एसोसिएशन गोण्डा का शपथग्रहण हुआ पिछले तीन बार अध्यक्षी जीतते आ रहे है कलाम अध्यक्ष जी का स्वागत माला पहनाकर कोषाध्यक्ष शराफत उल्ला खां ने किया और कोषाध्यक्ष का स्वागत अध्यक्ष जी ने किया वहीं कल्लू हाजी संरक्षक, सिंकदर अली खान संगठन ने भी अध्यक्ष जी का स्वागत किया सभी सदस्यों ने भी अध्यक्ष का स्वागत किया
स्वागत के बाद शपथग्रहण शुरू हुआ सभी पदाधिकारियों ने एक साथ पद व गोपनीयता की शपथ ली शपथ सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार सुरेश मिश्रा ने दिलायी।
























